न्यूज़ बी रिपोर्टर , जमशेदपुर : बिष्टुपुर के महिला विश्वविद्यालय में एनएसयूआई के छात्र नेता के नेतृत्व में छात्राओं ने प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन शुक्रवार को हुआ। छात्राओं की मांग है कि विमेंस कॉलेज में सिक्योरिटी का काम संभालने वाली एजेंसी को हटाया जाए। इनकी जगह दूसरी एजेंसी लाई जाए। छात्राओं का कहना है कि एजेंसी का जो सिक्योरिटी गार्ड है वह छात्राओं के परिजनों को अंदर नहीं आने देते। उनके साथ बदसलूकी करते हैं। इसके अलावा छात्राओं ने स्कूल का प्रबंधन ठीक करने की मांग की है। छात्राओं का कहना है कि उन्हें हर चीज के लिए लंबी लाइन लगानी पड़ती है। एक छात्रा ने बताया कि वह आदित्यपुर से आई है। गुरुवार को लंबी लाइन लगाई थी। लेकिन, काम नहीं हुआ। शुक्रवार को सुबह फिर आ गई और कई घंटे लाइन लगाने के बाद बताया गया कि आज महिला विश्वविद्यालय बंद रहेगा। प्रदर्शन के दौरान सिक्योरिटी एजेंसी के अधिकारियों से एनएसयूआई के छात्र नेता की बहस भी हुई।
इसे भी पढ़ें –मानगो थाना क्षेत्र के मानगो चौक के पास बदमाशों के दो गुटों में चली गोलियां, मची अफरा-तफरी