न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : आदित्यपुर के बास्को नगर में शौच करने गए एक व्यक्ति 38 वर्षीय पुट्टी मिस्त्री मुन्ना हेंब्रम का ट्रेन की चपेट में आने से पैर कट गया। आरपीएफ ने इसकी सूचना पाई तो मौके पर पहुंचकर घायल व्यक्ति को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया। एमजीएम अस्पताल में इलाज के दौरान मुन्ना हेंब्रम ने दम तोड़ दिया। सोमवार को पुलिस ने शव का पंचनामा कर इसका पोस्टमार्टम कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताते हैं कि मुन्ना हेंब्रम का रविवार की रात पत्नी से भी झगड़ा हुआ था। इसी के बाद उसने घर में कहा कि वह बाहर घूम कर आता है। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि उसने कहा कि वह शौच करने जा रहा है। जब देर तक नहीं लौटा तब लोगों ने पता लगाना शुरू किया तो पता चला कि ट्रेन की चपेट में आने से वह घायल हो गया है। इसके बाद परिजन एमजीएम अस्पताल पहुंचे थे।
इसे भी पढ़ें- स्कूल में बीमार छात्रा को साकची के एमजीएम अस्पताल में स्ट्रेचर मिला ना बेड, गोद में उठा ले गए इमरजेंसी, जमीन पर हुआ इलाज