न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के एग्रिको शिव सिंह बागान एरिया में एक घर में चोरी हुई है। चोरों ने सुमन कुमार के घर को निशाना बनाया और घर से नकदी, एक लैपटॉप समेत कीमती सोने के जेवरात पार कर दिए हैं। चोरी गए सामान की कीमत ₹100000 के आसपास बताई जा रही है। सुमन कुमार ने घटना की जानकारी सिदगोड़ा थाना पुलिस को दे दी है। सुमन कुमार ने बताया कि गुरुवार को जब वह सुबह उठे तो देखा घर का दरवाजा बंद है। छोटे भाई को बुलाकर दरवाजा खुलवाया और सामने कमरे में अलमारी खुली थी। सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। चोरों ने एक लैपटॉप, सोने के तीन टॉप्स, आर्टिफिशियल गहने, वीआईपी कंपनी का वैनिटी केस, कपड़ों से भरे दो बैग, गैस सिलेंडर और ₹1300 नकद पार किए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
इसे भी पढ़ें – साकची स्थित एमजीएम अस्पताल में बायोमेट्रिक मशीन खराब होने से कर्मचारियों को हो रही दिक्कत, अधीक्षक से ठीक कराने की मांग
cash, Goods worth ₹ 100000 including theft, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, laptop and jewelry crossed in a house in Agrico Shiv Singh Bagan area of Sidgora police station area, News Bee news, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, नकदी, लैपटॉप व जेवरात समेत ₹100000 का सामान पार, सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के एग्रिको शिव सिंह बागान एरिया में एक घर में चोरी