न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : टेल्को स्थित क्रॉस नंबर 14 के रहने वाले हर्षित यादव का अपहरण कर मारपीट की गई. बीच बचाव करने पहुंची एक महिला का मोबाइल भी तोड़ दिया है. हालांकि, इस मौके पर बिरसानगर पुलिस पहुंच गई। इसके बाद अपहरणकर्ता हर्षित को छोड़कर ये लोग मौके से फरार हो गए. घटना के बाद हर्षित को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया गया। यहां उसका इलाज किया हुआ।. हर्षित के सिर पर गंभीर चोट आई है. हर्षित ने बताया कि वह देर शाम टहलने के लिए निकला था। तभी, बाइक पर सवार होकर लव यादव, भुजाली पांडे और मनीष पांडे के अलावा अन्य 10 से 15 लोग पहुंचे और बाइक में बिठाकर आंध्रा समिति के पास ले गए। वहां, सभी ने पिटाई शुरू कर दी। पुलिस पहुंची तो सभी छोड़कर फरार हो गए।
इसे भी पढ़ें- डीसी के निर्देश पर साकची व बिष्टुपुर में सरकारी पूल के टाटा स्टील के क्वार्टर की हुई जांच, कई पर मिला अवैध कब्जा