न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : थाना क्षेत्र के समता नगर की रहने वाली विवाहिता मामोनी पोद्दार को दहेज के लिए ससुराल में प्रताड़ित किया गया है। इस मामले में मामोनी पोद्दार के आवेदन पर मानगो थाने में पुलिस ने मामोनी पोद्दार के पति विनय पोद्दार, सास पुष्पा देवी, ससुर सुनील पोद्दार और गीता दत्ता व अजय पोद्दार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। मामोनी पोद्दार ने पुलिस को बताया है कि ससुराल में उसे 5 मार्च 2017 से 12 मई 2023 तक प्रताड़ित किया गया है। शनिवार को प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस रविवार को मामले की जांच में जुट गई है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
इसे भी पढ़ें- डीसी के निर्देश पर साकची व बिष्टुपुर में सरकारी पूल के टाटा स्टील के क्वार्टर की हुई जांच, कई पर मिला अवैध कब्जा