न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के विनोबा आश्रम इलाके के लोग शनिवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचे। एसएसपी ऑफिस में इन लोगों ने एसएसपी को आवेदन देकर शुक्रवार को हुई मारपीट के मामले में कार्रवाई की मांग की है। विनोबा आश्रम इलाके के लोगों ने बताया कि बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के सिद्धो कानू बस्ती के लगभग 50 लोगों ने विनोबा आश्रम बस्ती के रहने वाले आदित्य सिंह के साथ मारपीट की है। आदित्य सिंह की मां बीच-बचाव कर रही थी तो उसकी मां के साथ भी मारपीट की गई। विनोबा आश्रम इलाके के कुछ लोग बीच-बचाव करने पहुंचे तो सिद्धो कानो बस्ती के लोगों ने उनके साथ भी मारपीट की। इस मामले में सिद्धो कानो बस्ती के रहने वाले कासिम, अरबाज, शाहरुख, राहुल गोराई, बिरसा, फिरोज आदि पर मारपीट करने का आरोप लगाया गया है। विनोबा आश्रम इलाके के रहने वालों ने मांग की है कि मामले की जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए।
इसे भी पढ़ें- डीसी के निर्देश पर साकची व बिष्टुपुर में सरकारी पूल के टाटा स्टील के क्वार्टर की हुई जांच, कई पर मिला अवैध कब्जा