न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : मानगो थाना क्षेत्र के सहारा सिटी में फ्लिपकार्ट के डिलीवरी मैन रिशु सिंह के साथ मारपीट हुई थी। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों मानगो के सहारा सिटी के रहने वाले दीपक चौधरी और उसके ड्राइवर बोड़ाम थाना क्षेत्र के पहाड़पुर के रहने वाले भूषण महतो को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक पिस्टल, पांच कारतूस, एक सैमसंग कंपनी का मोबाइल और फ्लिपकार्ट में ऑर्डर किया गया सामान का डिब्बा बरामद किया गया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिटी एसपी के विजय शंकर ने बताया कि दीपक चौधरी ने फ्लिपकार्ट में ऑर्डर किया था। डिलीवरी मैन रिशु सिंह डिलीवरी करने के लिए दीपक चौधरी के घर सहारा सिटी गए थे। जहां रिशु सिंह के साथ मारपीट की गई और उनकी हत्या करने के इरादे से गोली चलाई गई। जिसमें एक व्यक्ति अभिषेक मिश्रा को गोली लगी। अभिषेक मिश्रा घटनास्थल के पास खड़ा था और उसे गोली लग गई। इस मामले में रिशु सिंह के आवेदन पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
इसे भी पढ़ें- साकची स्थित शीतला माता मंदिर में 19 जून से होगा नवकुंज नवरात्रि नवाहपारायण श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ
Pingback : मानगो थाना क्षेत्र के सहारा सिटी में बिल्डर की गोली से घायल युवक की टीएमएच में इलाज के दौरान मौत, ह