न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : पोटका थाना क्षेत्र के हल्दीपोखर में बाइक और ऑटो में शनिवार को टक्कर हो गई। इस सड़क हादसे में ऑटो में सवार कुली हांसदा और भवानी गोप गंभीर रूप से घायल हो गई। बाइक में सवार वाहिल सरदार और एक अन्य युवक भी घायल हुआ है। वाहिल सरदार हल्दीपोखर का रहने वाला है। वह हल्दीपोखर में अपने घर की तरफ जा रहा था। जबकि, ऑटो राजनगर थाना क्षेत्र के हेंसल की तरफ जा रहा था। तभी ऑटो और बाइक में टक्कर हुई। घायल कुली हांसदा और भवानी गोप हेंसल की रहने वाली हैं।
इसे भी पढ़ें- साकची स्थित शीतला माता मंदिर में 19 जून से होगा नवकुंज नवरात्रि नवाहपारायण श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ