न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : कदमा के फार्म एरिया मैदान में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने 10 करोड़ रुपए की 60 योजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने नारियल फोड़कर शिलान्यास किया। यह सभी योजनाएं नगर विकास विभाग की हैं। इन योजनाओं को नगर विकास विभाग के फंड से क्रियान्वित किया जाना है। शिलान्यास के मौके पर जेएनएसी के विशेष अधिकारी संजय कुमार के अलावा प्रभात ठाकुर, मनोज झा, माजिद अख्तर और अन्य सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 4 लाभुकों को आवास की चाबी भी दी गई।
इसे भी पढ़ें- नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति से नहीं कराने पर कांग्रेसियों ने साकची में फूंका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला