न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बिष्टुपुर स्थित विमेंस कॉलेज में इंटर की पढ़ाई बंद होने के बाद कई टीचर्स डीसी ऑफिस पहुंची हैं। शुक्रवार को कई टीचर्स डीसी ऑफिस पहुंचीं और डीसी विजय जाधव को ज्ञापन सौंपकर इंसाफ की गुहार लगाई है। टीचर्स का कहना है कि इंटर की पढ़ाई बंद होने से वह कहां जाएंगी। अब उनको कहा गया है कि अपना इंतजाम कर लें। ऐसे में उन्हें कहां नौकरी मिलेगी। टीचर्स का कहना है कि जब अन्य जगह इंटर की पढ़ाई हो सकती है तो फिर विमेंस कॉलेज में इंटर की पढ़ाई क्यों नहीं हो सकती। उनकी मांग है कि विमेंस कॉलेज में इंटर की पढ़ाई जारी रखी जाए। गौरतलब है कि विमेंस कॉलेज को विश्वविद्यालय का दर्जा मिल गया है और इसके बाद अब यहां इंटर की पढ़ाई बंद करने की बात शुरू हो गई है। इंटर में छात्राओं का प्रवेश भी नहीं लिया जा रहा है। डीसी से मिलने वाली टीचर्स में टीचर सीमा सिंह और सुनीता दास शामिल रहीं।
इसे भी पढ़ें- एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान में बीसीसीआई ने आईपीएल के लिए बनाया फैन पार्क, बड़े पर्दे पर दिखाया जाएगा फाइनल मैच