न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : गोलमुरी थाना क्षेत्र के रिफ्यूजी कॉलोनी में कोल्ड ड्रिंक्स की चोरी की घटना हुई है। घटना रविवार की है। चोरों ने दुकानदार का ध्यान भटका कर कोल्ड ड्रिंक्स की चोरी की और पकड़े जाने पर दुकानदार को मारपीट कर घायल कर दिया। दुकानदार के भाई सतीश कुमार शर्मा ने बताया कि कुछ युवक उनके भाई की दुकान पर 5 दिनों से आकर चोरी कर रहे थे। इसकी जानकारी होते ही दुकानदार लाल शर्मा और उसके छोटे भाई विकास शर्मा सचेत हो गए थे और रविवार को जब युवक कोल्ड ड्रिंक्स चोरी करने पहुंचे और कोल्ड ड्रिंक की बोतलें चोरी कर लीं तो उन्हें पकड़ लिया गया। पकड़े जाते ही युवकों ने दुकानदार पर हमला कर दिया और उन्हें घायल कर दिया।
इसे भी पढ़ें- साकची में होटल जीवा के सामने खड़ी एक कार में लग गई आग, मची अफरा-तफरी, पहुंची अग्निशमन विभाग की गाड़ी
jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, Theft of cold drinks in Refugee Colony of Golmuri, thieves injured the shopkeeper after being caught, एमजीएम में भर्ती, गोलमुरी के रिफ्यूजी कॉलोनी में हुई कोल्ड्रिंक्स की चोरी, जमशेदपुर न्यूज़, पकड़े जाने पर चोरों ने दुकानदार को किया घायल