न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : साकची थाना क्षेत्र के साकची में होटल जीवा के सामने आदित्यपुर के एक व्यक्ति रतन शर्मा की कार में अचानक आग लग गई। घटना रविवार की है। बताते हैं कि एक कार होटल जीवा के सामने खड़ी थी। तभी कार के इंजन से धुआं निकलने लगा। कार जलती देख लोगों ने शोर मचाया तो होटल जीवा के कर्मचारी निकले। रतन शर्मा भी बाहर निकले। अपनी जलती हुई कार देखकर वह अवाक रह गए। लोगों ने पानी व बालू डाल कर आग बुझाने की कोशिश शुरू की। किसी ने घटना की सूचना साकची थाना पुलिस को भी दे दी। अग्निशमन विभाग को भी फोन कर दिया गया।
थोड़ी ही देर में साकची थाना पुलिस की पीसीआर वाहन और अग्निशमन विभाग की गाड़ी भी पहुंच गई। सभी ने मिलकर कार की आग पर काबू पाया। कार के इंजन में आग लगी थी। पूरा इंजन जल गया है। बताते हैं कि रतन शर्मा किसी काम से होटल जीवा आए थे। वह अपनी कार बाहर खड़ी कर होटल के अंदर चले गए थे। तभी कार के इंजन में आग लगी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। यह आग कैसे लगी है। माना जा रहा है कि इंजन में शार्ट सर्किट के चलते आग लगी है।
Pingback : गोलमुरी में अश्लील फोटो दिखाकर महिला के साथ छेड़खानी, प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस - News Bee
Pingback : गोलमुरी के रिफ्यूजी कॉलोनी में हुई कोल्ड्रिंक्स की चोरी, पकड़े जाने पर चोरों ने दुकानदार को किया
Pingback : बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के धतकीडीह में जनरल स्टोर में चोरी, ₹10000 नकद और सामान पार कर ले गए चोर - News Bee
Pingback : बोड़ाम थाना क्षेत्र के डिमना लेक नहाने गए साकची के व्यक्ति की डूबने से मौत, कतर से आया था छुट्टी पर