न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : मानगो के चूना शाह कॉलोनी ट्रांसफार्मर खराब है। इस इलाके में तीन दिन से बिजली गायब है। यहां ट्रांसफार्मर कम पावर का लगा हुआ है। इसके चलते आए दिन शॉर्ट सर्किट होता है। शॉर्ट सर्किट से तार टूट कर गिर जाता है। नजदीक में ही राष्ट्रपिता गांधी विद्यालय है। विद्यालय के बच्चों को भी खतरा है। छात्र तार टूटने पर भागने लगते हैं। ट्रांसफार्मर भी खुला हुआ है। इससे अक्सर जानवर मुंह लगाते हैं और करंट की चपेट में आकर मौत के मुंह में चले जाते हैं। इलाके के लोगों का कहना है कई बार बिजली विभाग के इंजीनियर को बुलाया गया। इंजीनियर ठीक करता है और फिर यहां तार टूट जाता है। लोगों का कहना है कि कि टी खान कांप्लेक्स का ट्रांसफार्मर भी मैदान में लगा दिया गया है। इससे कॉलोनी के ट्रांसफार्मर को लगाने के लिए मैदान में जगह नहीं है।
In Chuna Shah Colony of Mango, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jharkhand, News Bee news, people are upset, short circuit happens every day due to faulty transformer, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, मानगो के चूना शाह कॉलोनी में ट्रांसफार्मर खराब होने से आए दिन होता है शॉर्ट सर्किट, लोग परेशान