न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : सोनारी थाना क्षेत्र की न्यू कपाली बस्ती में कुत्ते के भौंकने के विवाद में मारपीट हो गई। यह घटना रविवार को हुई। इस मारपीट में दो भाई संतोष साहू और जुगल साहू घायल हुए हैं। बताते हैं कि संतोष साहू के घर का एक बच्चा बाहर जा रहा था। तीन फीट चौड़ी गली में एक कुत्ता बंधा था। कुत्ता भौंकने लगा। इस पर उसे बचाने के लिए संतोष साहू और जुगल साहू पहुंचे। इन लोगों ने बच्चे को कुत्ते से बचाकर बाहर निकाला। तभी, अवध साहू का बेटा अरविंद साहू वहां पहुंच गया और झगड़ा करने लगा कि उन लोगों ने कुत्ते को डंडा मार दिया। इसीलिए कुत्ता भौंक रहा है। जबकि संतोष साहू ने कहा कि उन्होंने कुत्ते को नहीं मारा है। इसी बात पर अरविंद साहू, उसके भाई योगेश साहू, मां सीता साहू और सीता साहू की मां ने संतोष साहू और जुगल साहू को लाठी-डंडे और ईंट से मारकर घायल कर दिया है। संतोष साहू और जुगल साहू के सर में चोट आई है। दोनों भाइयों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उनका इलाज हुआ। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
इसे भी पढ़ें- उलीडीह थाना क्षेत्र के कालिका नगर में व्यक्ति ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा
admitted to MGM, In Jamshedpur Jharkhand, In the dispute of dog barking in New Kapali township, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, people of one side killed two brothers with sticks and bricks, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, न्यू कपाली बस्ती में कुत्ते के भौंकने के विवाद में एक पक्ष के लोगों ने दो सगे भाइयों को लाठी-डंडे व ईंट से मार कर किया लहूलुहान
Pingback : गोलमुरी थाना क्षेत्र के रामदेव बागान की रहने वाली किशोरी के साथ दुष्कर्म, परिजनों ने छिपा लिया मा