न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर 3 के रहने वाले कमलाकांत सिंह को उनके बेटे मनोज कुमार सिंह ने मारपीट कर घायल कर दिया है। उनका इलाज एमजीएम अस्पताल में कराया गया। घटना के पीछे मकान का विवाद बताया जा रहा है। कमलाकांत सिंह ने बताया कि पड़ोस के एक व्यक्ति के निधन के बाद वह उसके घर गए थे। तभी उनकी बहू गुड़िया कुमारी ने उन्हें पकड़ लिया और उनके बेटे मनोज कुमार सिंह ने बेस बैट से लेकर हमला कर दिया। कमलाकांत सिंह ने सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर बच्चों को पाला। बेटा ही उनकी संपत्ति पर कब्जा करना चाहता है। बेटे का इचागढ़ में नर्सिंग होम है।
बर्मामाइंस के हाईटेक इंग्लिश स्कूल से बिजली के सामान की चोरी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के विनोबा भावे आश्रम के पास हाईटेक इंग्लिश स्कूल में बिजली के सामान की चोरी हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में शनिवार को आरोपी सन्नी यादव को गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से बिजली का तार, कंट्रोल पैनल और स्क्रू ड्राइवर बरामद किया है। इस मामले में स्कूल के प्राचार्य रुपाई मांझी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
इसे भी पढ़ें- बागबेड़ा की रहने वाली पूर्व मुखिया प्रतिमा मुंडा पहुंची एसएसपी ऑफिस, जाति सूचक शब्द कह जाने के मामले में कार्रवाई की मांग
Pingback : आदिवासियों ने बिष्टुपुर स्थित साइबर थाने में स्टीफन टुडू उनकी पत्नी अप्सरा मुर्मू पर दर्ज कराई