न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : उलीडीह थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर में मनोज हत्याकांड में 4 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज हुई है। जिन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई है, उनमें राजू, मंगला, कृष्णा और सोनू शामिल हैं। यह प्राथमिकी मृतक की पत्नी सोनी देवी के आवेदन पर दर्ज की गई है। इस हत्याकांड की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और आसपास के लोगों से बात की। अभी जो बात निकल कर आ रही है उसके हिसाब से पुलिस दो एंगल पर जांच कर रही है। एक बात यह कही जा रही है कि शराब के अड्डे पर मनोज से कुछ लोगों से झगड़ा हुआ था और इसी झगड़े में उसकी हत्या की गई। तो दूसरी तरफ कहा जा रहा है कि मनोज का कुछ लोगों से जमीन विवाद था। सोनी देवी इसी विवाद के चलते 2 मई से ही हरहरगुट्टू में अपने रिश्तेदार के घर पर रह रही थीं। घटना वाली रात भी सोनी देवी हरहरगुट्टू में थीं। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही पता चलेगा की घटना क्यों अंजाम दी गई। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
इसे भी पढ़ें- साल 2025 में धूमधाम से मनाई जाएगी ओलचिकी लिपि की गोल्डन जुबली, 25000 आदिवासी कलाकार देंगे गीत संगीत की प्रस्तुति, साकची में आदिवासी समाज के लोगों ने मनाई गुरु गोमके पंडित रघुनाथ मुर्मू की जयंती, चित्र पर किया माल्यार्पण
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, Nominated FIR registered against 4 people in Manoj murder case in Rajendra Nagar, police started investigation, Ulidih, उलीडीह के राजेंद्र नगर में मनोज हत्याकांड में 4 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज, जमशेदपुर न्यूज़, पुलिस ने शुरू की तफ्तीश
Pingback : बिहार के पूर्व मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने बिष्टुपुर में की प्रेस कॉन्फ्रेंस, बोले शास्त्री