न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के बेल्डीह ग्राम बस्ती में तीन युवकों सदा मिश्रा सजन ठाकुर और राजेश मिश्रा पर एक महिला गीता देवी की झोपड़ी तोड़ने का आरोप है। बस्ती की चंपा मुंडारी का कहना है कि उसने झोपड़ी तोड़ने का विरोध किया तो तीनों युवकों ने उसके साथ बहस की। थोड़ी ही देर बाद तीनों युवक उसके घर पहुंचे और घर में घुसकर चंपा मुंडारी की साइकिल तोड़ दी। इसी साइकिल से चंपा मुंडारी ड्यूटी जाती थी।
साइकिल तोड़ने का विरोध करने पर उन्होंने चंपा मुंडारी को जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए उसके साथ मारपीट भी की है। चंपा मुंडारी ने एसएसपी को आवेदन देकर मांग की है। इस मामले में आरोपियों सदय मिश्रा, सजन ठाकुर और राजेश मिश्रा के खिलाफ एससी एसटी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाए।