न्यूज़ बी रिपोर्टर : ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी इन दिनों सीरिया के दौरे पर हैं। दमिश्क में उन्होंने सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद से मुलाकात की। इस मौके पर उन्होंने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि ईरान और सीरिया पर अधिक दबाव बनाने की अमेरिका और पश्चिमी देशों की नीति असफल हो गई है। उन्होंने कहा कि इसराइल के खिलाफ प्रतिरोध आंदोलन सफल हो रहा है और उसे रोज सफलता मिल रही है। सीरिया के राष्ट्रपति बशर असद ने भी सीरिया की आईएसआईएस और तकफीरी आतंकी ग्रुप से लड़ाई में ईरान की मदद की प्रशंसा की। ईरानी राष्ट्रपति ने कहा कि अमेरिकी और यूरोपीय देश के प्रतिबंधों के बावजूद सीरिया विजयी रहा है।
ईरान और सीरिया के बीच हुए कई सामरिक समझौते
ईरान और सीरिया के बीच कई सामरिक समझौते हुए हैं। इसमें रणनीतिक सहयोग के अलावा 14 अन्य क्षेत्रों में समझौते हुए हैं। इसमें परिवहन, रेल हाउसिंग, इंजीनियरिंग, एनर्जी सेक्टर, ट्रेड, टेक्नोलॉजी, तीर्थ यात्रा आदि सेक्टर शामिल हैं। इराकी राष्ट्रपति के साथ ईरान का उच्च स्तरीय राजनीतिक व आर्थिक प्रतिनिधिमंडल भी है।
ईरान से सीरिया हर साल 50000 तीर्थयात्री जाएंगे
ईरान और सीरिया के बीच एक समझौता हुआ है। इसके तहत ईरान से हर साल 50000 तीर्थयात्री सीरिया जाएंगे। हर हफ्ते 1000 तीर्थयात्री सीरिया पहुंचेंगे। इसके लिए नियमित फ्लाइट शुरू की जा रही है। यह तीर्थयात्री सीरिया में पैगंबर अकरम हज़रत मुहम्मद मुस्तफा स की नवासी हज़रत जैनब और हज़रत रुकैया की दरगाह की ज्यारत करेंगे।
इसे भी पढ़ें- राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल पहुंचे ईरान, दोनों देशों के बीच कई समझौतों पर हुए हस्ताक्षर
In Jamshedpur Jharkhand, Iranian President said in Syria, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, US and European countries' strategy to put maximum pressure on Iran and Syria failed, ईरान और सीरिया पर अमेरिका व यूरोपीय देशों की अधिकतम दबाव बनाने की रणनीति हुई फेल, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, सीरिया में बोले ईरानी राष्ट्रपति
Pingback : भारत के बाद अब श्रीलंका भी कनाडा पर भड़का, विदेश मंत्री साबिर अली बोले- आतंकियों की सुरक्षित बना ह