न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बारीडीह के बागुनहातू चौक पर 5 मई से 7 मई तक 24 प्रहर श्री श्री राधा गोविंद जुगल नाम संकीर्तन का आयोजन होगा। इसके पहले संकीर्तन के लिए 4 मई को पूजा की जाएगी। संकीर्तन में चाकुलिया की कुंज बिहार, पटमदा की गुरु पद चौरा, बोड़ाम की खगेंद्र चंद्र चिरका, बोड़ाम बाजार के धनंजय कैरो, नीमडीह के जन्मेजय और पटमदा के बरियादा के श्रवण कुमार संकीर्तन सुनाएंगे। यह कार्यक्रम बागुनहातू सार्वजनिक काली मंदिर कमेटी की तरफ से आयोजित किया जाएगा। कमेटी के उपाध्यक्ष कंचन दत्ता ने सोमवार को बताया कि कीर्तन के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं को सूखा प्रसाद दिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें- असंगठित कर्मचारी मजदूर कामगार यूनियन ने केबल टाउन में आयोजित किया मजदूरों से संवाद कार्यक्रम