न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बागबेड़ा में दुर्गा पूजा मैदान में माई दरबार सेवा संघ ने पूजा और हवन का कार्यक्रम आयोजित किया। पूजा और हवन के कार्यक्रम के बाद विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। भंडारा के बाद आरती का आयोजन हुआ। बिहार के भोजपुर से आए कलाकारों ने चैता का कार्यक्रम किया। आयोजकों ने बताया कि शुक्रवार को माई दरबार सेवा संघ का स्थापना दिवस है। इसी को लेकर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता, सांसद विद्युत वरण महतो और विधायक भी पहुंचे हैं।
इसे भी पढ़ें – डीसी विजय जाधव के निर्देश पर पटमदा सीएचसी में लगे दिव्यांगता सह पेंशन शिविर में 48 दिव्यांगजनों की हुई जांच