न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : डीसी विजया जाधव के निर्देश के अनुसार सभी प्रखंड और शहरी क्षेत्र में 20 अप्रैल से 22 मई तक दिव्यांगता जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसे लेकर प्रचार प्रसार के लिए बुधवार को डीसी विजय जाधव ने साकची में डीसी ऑफिस में जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाई। इस दिव्यांगता शिविर में दिव्यांग जनों की जांच के अलावा पेंशन के लिए नया आवेदन लिया जाएगा। पटमदा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 20 अप्रैल को सुबह 10:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक शिविर का आयोजन किया गया है।
इसे भी पढ़ें – पटमदा समेत जिले के हरा राशन कार्ड धारकों को निशुल्क मिलेगा 5 किलोग्राम पैकेट का चावल, बीडीओ को मानिटरिंग करने का निर्देश
Pingback : बर्मामाइंस थाना पुलिस ने व्यक्ति पर जानलेवा हमला करने के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल - News Bee