न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : सिदगोड़ा के बिरसा मुंडा टाउन हाल में लैंपस के अध्यक्ष व सचिवों की एक कार्यशाला सोमवार को आयोजित की गई। यह कार्यशाला सीएससी यानि कॉमन सर्विस सेंटर से संबंधित थी।
कार्यशाला का उद्घाटन जिला सहकारिता पदाधिकारी और सीएससी के वरीय प्रबंधक ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यशाला में लैंपस के अध्यक्ष व सचिवों को समझाया गया कि वह सीएससी के माध्यम से लैंपस को रजिस्टर्ड कराएं। सीएससी के माध्यम से लैंपस के रजिस्ट्रेशन में होने वाले लाभ के बारे में उन्हें अवगत कराया गया।
इसे भी पढ़ें- नेशनल हाईवे पर डबल डेकर एलिवेटेड कॉरिडोर बनाने के लिए हटाया जाएगा अतिक्रमण, डीसी ने साकची में की मीटिंग