न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : शास्त्री नगर में बवाल कराने के आरोप में जेल में बंद भाजपा नेता अभय सिंह से भाजपा विधायक दल के नेता पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने मुलाकात की है। रविवार की दोपहर बाबूलाल मरांडी घाघीडीह जेल पहुंचे। यहां उन्होंने अभय सिंह से मुलाकात की और उनसे बातचीत की। जेल से निकलने के बाद बाबूलाल मरांडी ने पत्रकारों को बताया कि अभय सिंह ने उन्हें बताया है कि घटना के दिन और रात को वह कदमा की तरफ गए भी नहीं थे। उनका इस घटना में कोई हाथ नहीं है। लेकिन जिला प्रशासन ने उन्हें फर्जी इस मामले में फंसाया है और जेल भेज दिया है। शास्त्री नगर बवाल मामले में घाघीडीह जेल में बंद भाजपा नेता अभय सिंह से पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने मुलाकात की है। जेल से बाहर निकलने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि इन दिनों झारखंड में सबसे ज्यादा दंगे हो रहे हैं। हिंदुओं के हर पर्व में दंगा किया जा रहा है। चाहे रामनवमी हो दुर्गा पूजा हो या सरस्वती पूजा का विसर्जन हो। सब में अराजकतत्व बवाल मचाते हैं और शांतिप्रिय हिंदुओं पर हमला किया जाता है। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि ऐसे अराजकतत्वों को सरकार प्रमोट करने का काम कर रही है। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि शास्त्री नगर में कुछ लोग बैठ कर चर्चा कर रहे थे। इस पर विशेष समुदाय के लोगों ने हमला कर दिया। पथराव किया। पुलिस पहुंची तो उन पर समुदाय विशेष के लोगों ने पथराव किया। पुलिस को इन लोगों को पकड़ना चाहिए। जबकि, पुलिस ने उल्टे भाजपा के नेताओं अभय सिंह और अधिवक्ता चंदन चौबे जैसे लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मौके पर बाबूलाल मरांडी के साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता भरत सिंह, पोटका विधानसभा क्षेत्र के नेता उपेंद्र नाथ सरकार, सुंदर नगर मंडल अध्यक्ष चंचल चक्रवर्ती, महामंत्री वरुण सिंह, विजय कुमार, विजय विश्वकर्मा आदि मौजूद थे। गौरतलब है कि भाजपा नेता अभय सिंह बाबूलाल मरांडी के काफी करीबी माने जाते हैं। जब बाबूलाल मरांडी ने भाजपा छोड़ी थी और झारखंड विकास मोर्चा नामक पार्टी बनाई थी। तब अभय सिंह भी उनके साथ इस नई पार्टी में शामिल हुए थे और जब झारखंड विकास मोर्चा का विलय बाबूलाल मरांडी ने भाजपा में कर लिया था। तो अभय सिंह भी उनके साथ भाजपा में आ गए थे।
इसे भी पढ़ें- आजाद नगर थाना परिसर में कुछ लोगों ने एक महिला और एक युवक को मारपीट कर कर दिया जख्मी, दुकान लगाने को लेकर हुआ था झगड़ा
.शास्त्री नगर में बवाल कराने के आरोप में जेल में बंद भाजपा नेता अभय सिंह से मिलने पहुंचे भाजपा विधायक दल के नेता पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी, came to meet jailed BJP leader Abhay Singh for creating ruckus in Shastri Nagar, Former CM Babulal Marandi, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, leader of the BJP Legislature Party, News Bee news, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़
Pingback : काशीडीह में हिंदू महापंचायत में पहुंचे BJP के वरिष्ठ नेता पूर्व CM बाबूलाल मरांडी व MLA सरयू राय, भाजपा