न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : सोनारी थाना क्षेत्र के सिद्धो कानो बस्ती में 4 साल की बच्ची के साथ अश्लील हरकत करने के आरोपी को दोषी करार देने के बाद शनिवार को कोर्ट ने सजा सुना दी। दोषी राहुल रजक को 25 साल की सजा सुनाई गई है। यह सजा शनिवार को एडीजे वन सह स्पेशल पोक्सो जज संजय कुमार उपाध्याय ने सुनाई है। दोषी को पोक्सो एक्ट की धारा 6 के तहत 25 साल का सश्रम कारावास की सजा सुनाई गई। साथ ही राहुल पर 15 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। जुर्माना नहीं देने पर 2 साल की अतिरिक्त सजा दी गई है। मंगलवार को राहुल रजक को दोषी करार दिया गया था। घटना 14 मार्च 2020 की है। बच्ची अपने घर के सामने खेल रही थी। तभी राहुल रजक के घर चली गई। दोपहर 2:00 बजे घर लौटी तो बच्ची रोने लगी और परिजनों को बताया कि उसके साथ अश्लील हरकत की गई है।
इसे भी पढ़ें-कदमा के शास्त्री नगर में टाटा स्टील ने दूसरी जगह शिफ्ट करने के बाद हटा दिया अज्जू अखाड़ा का इमामबाड़ा
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, News Bee news, Rape, The court sentenced the accused to 25 years of indecent act with the girl child in Sonari's Sidho Kanho Basti, सोनारी के सिद्धो कान्हो बस्ती में बच्ची के साथ अश्लील हरकत करने के आरोपी को कोर्ट ने सुनाई 25 साल की सजा
Pingback : कपाली के रोजेदार किशोर को सोनारी पुल पर पुलिस ने नाम पूछ कर बेतहाशा पीटा, डीसी व एसएसपी से शिकायत - N