न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : कदमा के रहने वाले टाटा स्टील के कर्मचारी दीपक कुमार ने कदमा के तीस्ता रोड स्थित अपने घर में 12 अप्रैल साल 2021 को बेटी को पढ़ाने आई ट्यूशन टीचर के साथ रेप किया था और उसकी हत्या कर दी थी। इसके अलावा अपनी पत्नी वीणा और दो बेटियों श्रावणी व शानवी की भी हत्या कर दी थी। इस मामले में कोर्ट ने गुरुवार को फैसला सुना दिया है। दीपक कुमार को फांसी की सजा दी गई है। इसके अलावा उसे ट्यूशन टीचर के साथ रेप और हत्या के मामले में आजीवन कारावास दिया गया है। दो व्यक्तियों को हमला कर दीपक ने घायल कर दिया था। इसमें भी उसे सजा और जुर्माना हुआ है।
दीपक कुमार की पत्नी वीणा कुमारी के भाई के आवेदन पर पुलिस ने दीपक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली थी और उसे 17 अप्रैल साल 2021 को धनबाद से गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
जमशेदपुर कोर्ट के डीजे राजेंद्र कुमार सिन्हा की अदालत में उसे फांसी की सजा सुनाई गई है। जिस समय फैसला सुनाया गया उस आरोपी दीपक कुमार का साला आनंद साहू कोर्ट में मौजूद था।
इस मामले में 25 लोगों की कोर्ट में गवाही हुई थी। अपर लोक अभियोजक राजीव कुमार ने बताया कि जिस वक्त सजा सुनाई गई, उस समय अधिवक्ता जोली दास के अलावा डालसा द्वारा नियुक्त अधिवक्ता अमित कुमार सिंह भी मौजूद थे। जिस घर में हत्या की घटना अंजाम दी गई थी। वह क्वार्टर आज वीरान पड़ा हुआ है।
इसे भी पढ़ें –जवाहर नगर के रोड नंबर 17 के रहने वाले व्यक्ति की कतार में इलेक्ट्रिक करंट लगने से मौतजवाहर नगर के रोड नंबर 17 के रहने वाले व्यक्ति की कतार में इलेक्ट्रिक करंट लगने से मौत