न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : जिला प्रशासन द्वारा गुरुवार की रात आम बागान से बाल मंदिर अखाड़ा समिति का ट्रेलर जब्त किए जाने के बाद शुरू हुआ बवाल थम गया है। अखाड़ा समितियों ने मांग की थी कि जब तक ट्रेलर छोड़ा नहीं जाता वह लोग अपने अखाड़े नहीं निकालेंगे। इसके चलते कुछ बड़ी अखाड़ा समितियों ने अखाड़ा नहीं निकालने का फैसला लिया था। जबकि, अधिकतर अखाड़ा समितियों के जुलूस निकाले जा रहे थे और मानगो, साकची, सोनारी आदि विसर्जन घाटों पर इन जुलूसों का विसर्जन हो रहा था। बाद में जिला प्रशासन के अधिकारियों की सांसद विद्युतवरण महतो के साथ लंबी वार्ता हुई। इस वार्ता के बाद सांसद विद्युत वरण महतो ने बताया कि प्रशासन ने उनकी बात मान ली है।
जब्त ट्रेलर को छोड़ दिया जाएगा और इसके बाद अखाड़ा समितियों ने फैसला लिया है कि अखाड़ा के विसर्जन जुलूस निकाले जाएंगे। जो लोग चाहें शुक्रवार की रात को जुलूस निकाल सकते हैं और जो चाहें शनिवार को जुलूस निकाल सकते हैं।
इसे भी पढ़ें –साकची के होटल देवदूत में रांची के करोड़पति कारोबारी की हुई रहस्यमयी मौत, युवती के साथ पति बनकर रह रहा था