न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : एसएसपी प्रभात कुमार गुरुवार को साकची स्थित सीसीआर कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने कंट्रोल रूम में बैठ कर सीसीटीवी के जरिए शहर पर नजर रखी। कंट्रोल रूम में मौजूद कर्मचारियों को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सभी कर्मचारियों को कहा गया कि रामनवमी का जुलूस खत्म होने तक शहर में पैनी निगाह रखनी है। एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि पूरे जमशेदपुर में 32 इलाकों को संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। इन इलाकों में अतिरिक्त पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। 70 से अधिक चेकपोस्ट बने हैं। इन पर निगरानी के लिए पुलिस के अधिकारियों को तैनात किया गया है। सीसीटीवी के अलावा 22 ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है। ड्रोन से पूरे शहर की निगरानी होगी। जुलूस की भी निगरानी होगी। जिस इलाके में अधिक भीड़ दिखेगी। ड्रोन से निगरानी की जाएगी और कंट्रोल रूम से भी निगाह रखी जाएगी। जहां भीड़ देखी जाएगी वहां भीड़ को कम करने का प्रयास होगा।
इसे भी पढ़ें-रामनवमी और रमजान को लेकर पुलिस ने साकची से निकाला फ्लैग मार्च, मानगो व कदमा समेत सभी इलाकों में पहुंची पुलिस