न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : मानगो के डिमना रोड स्थित डिमना रोड डिवाइडर में रविवार की रात दुकानों पर बुलडोजर चलने के बाद दुकानदार धरने पर बैठे हुए थे। उनका धरना लगातार चल रहा था। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता बुधवार की दोपहर बाद मानगो डिमना रोड पहुंचे। धरना स्थल पर जाकर उन्होंने दुकानदारों से बात की। दुकानदारों को आश्वासन दिया है कि जिन 45 दुकानदारों का सूची में नाम है। उनको दुकानें आवंटित की जा रही हैं। बाकी दुकानदारों को भी दुकानें जल्दी ही दुकानें आवंटित की जाएंगी। सभी दुकानदारों को दुकानें मिलेंगी।
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के आश्वासन के बाद दुकानदार मान गए हैं और धरना समाप्त हो गया है। मानगो नगर निगम के नगर प्रबंधक ने बताया कि फिलहाल जिन दुकानदारों का नाम सूची में है। उनको दुकानें आवंटित की गई हैं। वह वहां दुकान खोल सकते हैं। दुकानदारों की तरफ से रास्ते की बात सामने आई। कहा गया कि दुकानों तक जाने का रास्ता नहीं है।
इसलिए रास्ता भी बनाया जाएगा। मानगो नगर निगम जल्द ही वहां सभी सुविधाएं मुहैया कराएगा और रास्ता भी उपलब्ध कराया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि उन्होंने जिला प्रशासन से पहले ही बात की थी कि किसी भी गरीब की दुकान उजड़नी नहीं चाहिए। सभी को दुकान दी जाए। 45 लोगों को दुकान दी जा रही है जो बचेंगे उनको जल्द ही दुकान दी जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि मानगो नगर निगम को उन्होंने निर्देश दिया है। यह लोग जांच करेंगे और जो लोग आवंटित दुकान पर अवैध कब्जा किए हुए हैं। उन से दुकान खाली कराकर दुकानदारों को दुकान दी जाएगी। ऐसे दुकानदारों को ही दुकान मिलेगी जो रोज डिमना डिवाइडर में दुकान लगाते थे। उन्होंने कहा कि इसके लिए बाकायदा जांच कराई जाएगी।
इसे भी पढ़ें-उत्पाद विभाग की टीम ने रामनवमी को लेकर बाबूडीह में छापामारी का पकड़ी नकली शराब बनाने की अवैध फैक्ट्री+ वीडियो