न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : सहायक आयुक्त उत्पाद के निर्देश पर उत्पाद विभाग ने उलीडीह थाना क्षेत्र के उलीडीह बस्ती और शंकोसाई में छापामारी की है। इसके अलावा सोनारी के न्यू कपाली बस्ती और खूंटाडीह में छापामारी की गई है। इन इलाकों में छापामारी कर अवैध शराब बरामद की गई है। 3 अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह अवैध शराब विक्रेता फरार हो गए थे। उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने रविवार को बताया कि इसके अलावा 110 लीटर अवैध शराब बरामद हुई है।
इसे भी पढ़ें-गोलमुरी के केबल कंपनी के पास अनियंत्रित मिनी ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर तीन घायल, ट्रक जब्त
110 लीटर अवैध शराब बरामद, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand News, On the instructions of the Assistant Commissioner of Product, recovered 110 liters of illicit liquor., the Product Department conducted raids in Ulidih and Sonari area, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, सहायक आयुक्त उत्पाद के निर्देश पर उत्पाद विभाग ने उलीडीह और सोनारी क्षेत्र में की छापेमारी