न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : कपाली ओपी के डोबो के रहने वाले सूरज कल कालिंदी को बाइक सवार बदमाश ने गोली मार दी। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों ने सूरज को घायल हालत में बिष्टुपुर के टीएमएच पहुंचाया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। टीएमएच में घायल सूरज का इलाज चल रहा है। कपाली ओपी प्रभारी सुनील भोक्ता ने बताया कि सूरज अपने घर पर था। तभी बाइक से एक बदमाश आया और सूरज को घर से बुलाकर बाहर ले गया और बातचीत करने लगा। इसी दौरान उसने गोली मार दी।
इसे भी पढ़ें- जुगसलाई में यातायात थाना परिसर में निकला काला कोबरा, मचा हड़कंप