न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : ईपीएस-95 नेशनल एजुकेशन कमिटी ने जमशेदपुर में आंदोलन शुरू कर दिया है। बिष्टुपुर के गोपाल मैदान के पास आंदोलनकारियों ने सड़क जाम की है। आंदोलनकारी बुधवार को रास्ता रोको आंदोलन कर रहे हैं। आंदोलनकारियों ने पहले से चेतावनी जारी की थी कि वह 15 मार्च को जमशेदपुर में रास्ता रोको आंदोलन शुरू करेंगे। ईपीएस नेशनल एजुकेशन कमिटी के झारखंड के कोऑर्डिनेटर कालीपदो ने बताया कि यह आंदोलन पूरे देश में चल रहा है। पूरे देश में आंदोलनकारी रास्ता रोको आंदोलन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पेंशन धारियों को जो पेंशन मिल रही है उससे गुजारा करना मुश्किल है। पेंशन धारियों की मांग है कि उन्हें कम से कम 7500 रुपए प्रतिमाह पेंशन के साथ महंगाई भत्ता भी दिया जाए। जुस्को वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष रघुनाथ पांडे भी आंदोलन में शामिल हैं। रघुनाथ पांडे ने कहा कि वह लोग कई साल से शांतिपूर्ण ढंग से पेंशन के लिए आंदोलन कर रहे हैं। लेकिन केंद्र सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि देश में लाखों पेंशन धारी हैं, जिनको नाम मात्र की पेंशन दी जा रही है। उन्होंने मांग की कि पेंशन के साथ ही पति-पत्नी को मेडिकल की सुविधा भी दी जाए। जुस्को वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष रघुनाथ पांडे ने कहा कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो भविष्य में और जोरदार आंदोलन किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें-टाटा मोटर्स की बस में टाटा मोटर्स कर्मचारी की अचानक मौत पर उठे सवाल, तनाव में ड्यूटी कर रहे कर्मचारी, साल भर से बंद है डाइट फूड