न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : गुड़ाबांदा प्रखंड के नागरापाल गांव में जिला सांख्यिकी पदाधिकारी सुकुल उरांव के नेतृत्व में रबी की फसल की कटनी आयोजित की गई। इस मौके पर कनीय सांख्यिकी सहायक धनंजय कुमार और कंप्यूटर ऑपरेटर राहुल कुमार भी मौजूद थे। काशीनाथ महतो के खेत में सोनालिका किस्म के गेहूं की कटनी हुई। इसके बाद लालमोहन के खेत में भी गेहूं की कटनी आयोजित की गई। जिला सांख्यिकी अधिकारी सुकुल उरांव ने रविवार को बताया कि इस गेहूं की कटनी के जरिए सांख्यिकी विभाग क्षेत्र की उत्पादकता की जानकारी प्राप्त करेगा।
इसे भी पढ़ें –सियासी सूरमाओं ने शुरू की जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के राजनीतिक दंगल की तैयारी, जोड़-तोड़ शुरू
.गुड़ाबांदा प्रखंड के नागरापाल गांव में जिला सांख्यिकी पदाधिकारी के नेतृत्व में हुई गेहूं के फसल की कटनी, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, Wheat crop was harvested under the leadership of the District Statistics Officer in Nagrapal village of Gudabanda, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़