न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर: चाकुलिया थाना क्षेत्र के नागालैंड कॉलोनी में पुराने विवाद में एक पड़ोसी ने घर में घुसकर हमला किया है। इस हमले में एक ही परिवार के 3 सदस्य घायल हुए। इन्हें इलाज के लिए जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिन लोगों को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनमें रंजना राउत, उसकी माता दादरी राउत और रंजना की बेटी नीतू राउत हैं। बताते हैं कि रविवार को बंशी नाथ और झंटू नाथ ने रंजना के घर पर धावा बोल दिया और रंजना, उसकी मां और बेटी को मारपीट कर घायल कर दिया। रंजना राउत का सर फट गया है। शरीर के अन्य हिस्से पर भी चोट है। रंजना की मां का एक पैर टूट गया है। रंजना ने बताया कि उसके घर से 1 साल पहले एक गाय चोरी हुई थी। गाय चोरी का आरोप वंशी नाथ पर लगा था। इस मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो मामला एसएसपी तक पहुंचा था। बाद में लोगों ने कोर्ट में शिकायत वाद दायर किया। तब जाकर मामले में कार्रवाई शुरू हुई और आरोपी बंशी नाथ के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी हुआ है। लेकिन, पुलिस ने अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है। वारंट जारी होने से नाराज बंशी नाथ ने झंटू नाथ के साथ मिलकर रंजना के घर पर घुसकर मारपीट की है। धमकी दी है कि अगर उसे इस मामले में जेल जाना पड़ा तो वह रंजना को नहीं छोड़ेंगे। रंजना का कहना है कि आरोपियों को चाकुलिया पुलिस का संरक्षण प्राप्त है। इसी के चलते उस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।