न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : कपाली ओपी के तमोलिया में एक बेरोजगार युवक अजय ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। लॉकडाउन के बाद से ही वह बेरोजगार था। बेरोजगारी के चलते उसकी पत्नी भी उसे छोड़कर चली गई थी। जबसे, पत्नी छोड़ कर गई थी। तभी से वह टेंशन में रहता था। बताते हैं कि बुधवार को देर रात अपने कमरे में सोने चला गया था। गुरुवार को सुबह दरवाजा नहीं खुला तो घर वालों ने और आसपास के लोगों ने मिलकर दरवाजा तोड़ा।
देखा अजय की लाश लटक रही है। उसमें साड़ी का फंदा लगाकर फांसी लगाई थी। घटना की जानकारी मिलने पर कपाली पुलिस मौके पर पहुंची। शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बताते हैं कि अजय अपने माता पिता के साथ ही घर में रहता था।
इसे भी पढ़ें- रामगढ़ उपचुनाव में एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी की जीत, भाजपा व आजसू के कार्यकर्ताओं ने साकची में बांटा लड्डू+ वीडियो