न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : कपाली के टोपी चौक के रहने वाले सरफराज खान को पैसे के लेनदेन के विवाद में एक युवक ने मारपीट कर जख्मी कर दिया है। सरफराज खान के सर में चोट लगी है। उसे परिजनों ने इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सरफराज खान ने बताया कि वह जुगसलाई में पुट्टी का काम करता है। उसके साथ कपाली का ही शमशेर भी काम पर गया था। 2 दिन काम किया। आमतौर से शनिवार को मजदूरी मिलती ह। लेकिन बुधवार को शमशेर ने कहा कि वह काम पर नहीं जाएगा। उसका पैसा दे दो। इस पर सरफराज ने कहा शाम को पैसा देंगे। इसी को लेकर विवाद कर शमशेर ने सरफराज के साथ मारपीट की।
इसे भी पढ़ें-मानगो के ईदगाह मैदान में 2 मार्च को होगा आल इंडिया नातिया मुशायरा, देश भर से आएंगे शायर + वीडियो
a resident of TOP Chowk, admitted to MGM, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, Kapali, News Bee news, Sarfaraz Khan, was injured in a money transaction dispute, एमजीएम में भर्ती, कपाली के टीओपी चौक के रहने वाले सरफराज खान को पैसे के लेनदेन के विवाद में मारपीट कर कर दिया जख्मी, जमशेदपुर न्यूज़