न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : गोलमुरी में अमनदीप सिंह को गोली मारने के मामले में पुलिस ने रविवार को 3 लोगों को हिरासत में लिया है। बताते हैं कि इस मामले में मुन्ना समेत तीन अपराधियों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। गौरतलब है कि शनिवार की रात गोलमुरी में कुछ युवकों के बीच झगड़ा हो रहा था। उसी में अमनदीप बीच-बचाव करने पहुंचा तो अमनदीप से मारपीट होने लगी। इसी बीच किसी ने उसे गोली मार दी। अमनदीप को एक गोली लगी है। उसकी पीठ पर गोली लगी है। अमनदीप को इलाज के लिए टीएमएच ले जाया गया था। जहां से रविवार को उसे इलाज के लिए रांची के रिम्स रेफर कर दिया है।
इसे भी इतना- बागबेड़ा वृहद ग्रामीण जलापूर्ति योजना को धरातल पर उतारने की मांग को लेकर निकला विशाल पैदल मार्च