न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : सोनारी थाना क्षेत्र के भारत सेवाश्रम संघ स्कूल के हॉस्टल में शनिवार को कक्षा 7 के छात्र सुप्रिया कोड़ा की फांसी पर लटकती लाश मिली है। घटना की जानकारी मिलने पर स्कूल के प्रिंसिपल मौके पर पहुंचे और छात्र को फंदे से उठाकर एमजीएम अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने जानकारी मिलने के बाद घटना की सूचना पुलिस को दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। भारत सेवाश्रम संघ स्कूल के संचालकों का कहना है कि छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। छात्र भारत सेवा संघ श्रम स्कूल में तीन साल से पढ़ रहा था। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इसे भी पढ़ें-मानगो के जवाहर नगर रोड नंबर 15 में युवक ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या, पोस्टमार्टम को भेजा गया शव
Pingback : उत्पाद विभाग ने पोटका के नीमटांड़ में नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का किया खुलासा, ₹5 लाख का सामान ज