Home > Crime > मुसाबनी में बस की टक्कर से घायल धालभूमगढ़ के युवक ने साकची के एमजीएम अस्पताल में तोड़ा दम

मुसाबनी में बस की टक्कर से घायल धालभूमगढ़ के युवक ने साकची के एमजीएम अस्पताल में तोड़ा दम

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : मुसाबनी में बस की टक्कर से घायल धालभूमगढ़ के डोभाजूनबनी के रहने वाले युवक रविंद्र सोरेन ने गुरुवार को इलाज के दौरान साकची के एमजीएम अस्पताल में दम तोड़ दिया है। उसे इलाज के लिए बुधवार को एमजीएम अस्पताल में भर्ती किया गया था। इस सड़क हादसे में एक अन्य युवक विजय बास्के भी घायल हुआ था। उसका इलाज एमजीएम अस्पताल के आईसीयू में चल रहा है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। यह लोग किसी काम से मुसाबनी गए थे। तभी यह हादसा हुआ। रॉबिन सोरेन घाटशिला से पढ़ाई करता था। रोबिन की मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस एमजीएम अस्पताल पहुंची और शव को शीत गृह से निकलवाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने दुर्घटना को अंजाम देने वाली ओम ट्रैवल्स कि बस को जब्त कर लिया है। ड्राइवर भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
इसे भी पढ़ें-त्रिपुरा में विधानसभा की 60 सीटों पर 259 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज, शुरू हो गया मतदान

You may also like
Ranchi Street Market : डोरंडा में बनाई जाएगी मॉडर्न रोडसाइड मार्केट स्ट्रीट
Filaria : शहर व चार प्रखंडों में 10 से 25 फरवरी तक चलेगा फाइलेरिया उन्मूलन अभियान, खिलाई जाएगी दवा
Indian Army : सेनानायक जोरावर सिंह कहलुरिया और सेनानायक हरि सिंह नलुवा की तस्वीर इंडियन आर्मी के हेडक्वार्टर में लगाएं
Hazrat Ali : दुनिया भर में मनाया जा रहा इमाम हजरत अली अलैहिस्सलाम की विलादत का जश्न

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!