न्यूज़ बी रिपोर्टर जमशेदपुर: डुमरिया के दंपाबेड़ा के रहने वाले चर्म रोग से पीड़ित टूना सबर की हालत में अब सुधार हो रहा है। टूना सबर के बदन का इन्फेक्शन खत्म करने के लिए उसे नारियल के तेल से स्नान कराया जा रहा है। डीसी विजया जाधव शनिवार को सदर अस्पताल पहुंची और सबर टूना दंपति का हालचाल जाना। डीसी ने टूना दंपति का आयुष्मान कार्ड बनाने का भी निर्देश दिया है। डीसी विजया जाधव ने इस मामले में सिविल सर्जन से भी बात की। डॉक्टरों ने डीसी को बताया कि टूना सबर के बदन के सभी डेड स्किन हटा दिए गए हैं। उनकी सेहत में पहले से काफी सुधार है। इंफेक्शन से बचाव को लेकर पुणे को आईसीयू में भर्ती किया गया है। आईसीयू में ही उसका इलाज चल रहा है। डीसी ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि दंपति की 24 घंटे निगरानी की जाए और उनका आयुष्मान कार्ड भी बनाया जाए। डॉक्टरों ने डीसी को बताया कि टूना सबर का खानपान अब सामान्य है। पहले सिर्फ के पदार्थ दिए जा रहे थे। अब धीरे-धीरे भोजन दिया जा रहा है। नारियल के तेल से उसे स्नान कराया जाता है। ताकि धीरे-धीरे इन्फेक्शन में कमी लाई जा सके। गौरतलब है कि डीसी विजया जाधव के निर्देश पर एक फरवरी से जिले भर के ग्रामीण इलाकों में सबर जनजाति के लिए विशेष कैंप लगाए जा रहे हैं। उन्हें कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। उनका आधार कार्ड बनाया जा रहा है। सबर लोगों की स्वास्थ्य जांच भी हो रही है। डीसी ने निर्देश दिया है कि सबर जनजाति के बच्चों का कस्तूरबा आवासीय सरकारी विद्यालयों में नामांकन कराया जाए। सभी बीडीओ को सबरों में ग्रुप लीडर चिन्हित करने का भी निर्देश दिया है। ताकि, उनकी रोजमर्रा की जिंदगी में आने वाली समस्याओं का समाधान हो सके।
इसे भी पढ़ें-चर्म रोग से पीड़ित डुमरिया के टूना सबर का हालचाल लेने सदर अस्पताल पहुंचीं सदर अस्पताल
DC instructed to make Ayushman card, Dumaria's Sabar Tuna being bathed with coconut oil, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, आयुष्मान कार्ड बनाने का डीसी ने दिया निर्देश, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, डुमरिया के सबर टूना को नारियल के तेल से कराया जा रहा स्नान