न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : साकची में डीसी ऑफिस में निजी प्रतिष्ठान में स्थानीय लोगों के नियोजन को लेकर शनिवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला की अध्यक्षता डीआरडीए के निदेशक सौरभ सिन्हा ने की। कार्यशाला में स्थानीय उम्मीदवारों के नियोजन अधिनियम 2021 एवं नियमावली 2022 के बारे में लोगों को जानकारी दी गई। निजी प्रतिष्ठान के मालिकों को बताया गया कि अधिनियम लागू होने के बाद राज्य के अंतर्गत प्रत्येक नियोक्ता द्वारा ₹40000 से अधिक या सरकार द्वारा समय-समय पर अधिसूचित सीमा तक सकल मासिक वेतन व मजदूरी वाले पदों पर स्थानीय उम्मीदवारों को नियोजित करना अनिवार्य होगा। कुल रिक्तियों का 75% हिस्सा स्थानीय उम्मीदवारों से भरा जाएगा। इस कार्यशाला में निजी प्रतिष्ठानों के लगभग 200 प्रतिनिधि मौजूद थे। कार्यशाला में बताया गया कि यह अधिनियम ऐसे प्रतिष्ठानों पर लागू होगा जहां 10 या 10 से अधिक व्यक्तियों का नियोजन होता हो। अब झारखंड रोजगार पोर्टल पर निबंधित स्थानीय उम्मीदवारों की सूची देनी होगी। इस कार्यशाला में जमशेदपुर समेत शहर जिले के ग्रामीण इलाकों पटमदा, घाटशिला आदि से होटल, फैक्ट्री आदि के मालिक पहुंचे थे। इसके अलावा, चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि और टाटा ग्रुप ऑफ कंपनीज के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।
इसे भी पढ़ें-टाटा मोटर्स के इंडस्ट्रियल रिलेशन ऑफिसर दीपक कुमार का पुणे तबादला, ठेकेदारी प्रथा को बढ़ावा देने का है आरोप
In Jamshedpur Jharkhand, Jamshedpur Jharkhand, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, rules laid down, Workshop on employment of local people in private establishment at DC office in Sakchi, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, साकची में डीसी ऑफिस में निजी प्रतिष्ठान में स्थानीय लोगों के नियोजन