न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : कपाली के टीओपी चौक के पास रहने वाली महिला मुसर्रत जहां को शनिवार को एक अन्य महिला साजिदा ने ईंट से मारकर घायल कर दिया है। मुसर्रत जहां के सर में चोट आई है। बताते हैं कि मुसर्रत जहां और साजिदा के बेटों में लड़ाई हुई थी। साजिदा के बेटे को चोट आ गई थी। मुसर्रत जहां ने उसकी मरहम पट्टी करा कर उसे घर भेज दिया। जब उसका बच्चा घर पहुंचा तो साजिदा मुसर्रत जहां के घर पहुंची और लड़ाई झगड़ा करने लगी। इसी बीच साजदा ने ईंट उठाकर उसके सर पर मार दिया। घटना की शिकायत पुलिस से की जाएगी।
इसे भी पढ़ें-टाटा मोटर्स के इंडस्ट्रियल रिलेशन ऑफिसर दीपक कुमार का पुणे तबादला, ठेकेदारी प्रथा को बढ़ावा देने का है आरोप