न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : गुरुवार को फर्नेस में खेले गए जमशेदपुर एफसी और एटीके मोहन बागान के बीच मुकाबला 0-0 से ड्रॉ पर समाप्त हुआ। ये मेन ऑफ स्टील का अपने घर में आखिरी मुकाबला था। बिष्टुपुर के जेड स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में हुए इस मुकाबले में जितेंद्र सिंह जमशेदपुर एफसी की शुरआती लाइनअप में लौटे और प्रणय हलदर की जगह ली। शुरुआती समय में दोनो टीमों के बीच मुकाबला बरबरी का दिखा और ज्यादातर मिडफिल्ड के आसपास फुटबॉल खेला गया। जीतू ने 29वें मिनट में जमशेदपुर के लिए मैच का पहला मौका बनाया, लेकिन उनके शॉट को विशाल कैथ ने आसानी से बचा लिया। हालांकि, मेन ऑफ स्टील के लिए पहले हाफ के हीरो टीपी रेनेश थे, जिन्होंने स्कोर को 0-0 बनाए रखने के लिए कुछ शानदार बचाव किए। बोरिस सिंह के पास ब्रेक से ठीक पहले सबसे अच्छा मौका था, जहां वह हैरी सॉयर की सब्स्टीट्यूट थे, लेकिन गोल का इंतजार जारी रहा। दूसरे हाफ में जे इमैनुएल-थॉमस पहले से ज्यादा कोशिश करते आए और उन्होंने गोल दागने के दो प्रयास किए जिससे मेरिनर्स को काफी परेशानी हुई। प्रतीक चौधरी के पास 81वें मिनट में स्कोरबोर्ड को शुरू करने का सुनहरा मौका था, जब जेट की फ्री-किक बॉक्स में उनके पास पहुंची लेकिन उनके शॉट को लाइन पर बचा लिया गया, जिससे घरेलू समर्थन को निराशा हुई। 89वें मिनट में डेनियल चीमा चुक्वु ने जेएफसी के लिए लगभग जीत हासिल कर ली थी। क्योंकि उन्होंने खुद को कीपर कैथ के साथ आमने-सामने पाया, लेकिन उनके प्रयास को गोलकीपर ने शानदार ढंग से बचा लिया। इस तरफ मुकाबला 0-0 पर समाप्त हुआ, लेकिन इस मैच के दौरान फैंस काफी रोमांचक दिखे. फर्नेस में अपने फैंस के सामने मेन ऑफ स्टील ने इस सीजन अपने अभियान को खत्म किया।
Pingback : भूकंप से तुर्किए और सीरिया में अब तक मिल चुकी है 21 हजार से अधिक लाशें, मलबे में अभी फंसे हैं हजारों