Home > Business > जमशेदपुर के निजी प्रतिष्ठानों में भी स्थानीय को मिलेगी नौकरी, 11 फरवरी को डीसी करेंगी बैठक

जमशेदपुर के निजी प्रतिष्ठानों में भी स्थानीय को मिलेगी नौकरी, 11 फरवरी को डीसी करेंगी बैठक

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : जमशेदपुर के निजी प्रतिष्ठानों में भी अब स्थानीय उम्मीदवारों को नौकरी मिलेगी। उन प्रतिष्ठानों में स्थानीय लोगों को नौकरी दी जाएगी जहां 10 या 10 से अधिक मानव बल कार्यरत हैं। जमशेदपुर के प्रतिष्ठान, माल, होटल, निजी स्कूल आदि सभी जगह इसे लागू किया जाएगा। स्थानीय लोगों को निजी प्रतिष्ठानों में नौकरी निजी क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवारों का नियोजन अधिनियम 2021 और व नियमावली 2022 के तहत किया जाएगा। इसे लेकर, डीसी विजया जाधव ने 11 फरवरी को डीसी ऑफिस स्थित अपने कार्यालय सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया है। यह कार्यशाला दोपहर बाद 3:00 बजे से होगी। इस कार्यशाला में सभी प्रतिष्ठान, माल, होटल और निजी स्कूल के प्रतिनिधियों को बुलाया गया है। कार्यशाला में इन लोगों को नियमावली के बारे में जानकारी दी जाएगी और उन्हें बताया जाएगा कि उन्हें स्थानीय उम्मीदवारों को किस तरह नौकरी देनी है। गौरतलब है कि नियमानुसार इन प्रतिष्ठानों में 75% नौकरी स्थानीय को देने का नियम है।
इसे भी पढ़ें –भाजपा ने शुरू किया चुनाव की तैयारी का अभियान, घर घर जाकर कार्यकर्ता बताएंगे पीएम मोदी की उपलब्धियां

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!