न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : उलीडीह थाना क्षेत्र के शंकोसाई और उलीडीह बस्ती में बुधवार को उत्पाद विभाग ने छापामारी की है। यहां से उत्पाद विभाग ने अवैध शराब बरामद की है। इसके अलावा उत्पाद विभाग ने चाकुलिया के भालुकबिंदा में भी छापेमारी की है। भालुकबिंदा से अवैध शराब बेचते हुए प्रफुल्ल महतो को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इन छापामारी में 11. 205 लीटर व्हिस्की, 10.59 लीटर रम, 13.3 लीटर बियर और 70 लीटर महुआ की शराब बरामद हुई है।
इसे भी पढ़ें –पोस्तो नगर के रहने वाले कार्तिक शर्मा की दुकान में चोरी के मामले में पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी, 3 चोरों को किया गिरफ्तार