न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : साकची थाना क्षेत्र के एमजीएम अस्पताल में शनिवार को इमरजेंसी में मरीज का मोबाइल और पावर बैंक चोरी करते दो युवक पकड़े गए हैं। पकड़ा गया एक युवक राजू मांझी है। वह देव नगर का रहने वाला है। उसे होमगार्ड के जवान हरे कृष्णा ने तब रंगे हाथों दबोच लिया। जब वह एक मरीज का मोबाइल चोरी कर रहा था। उसके पास से इमरजेंसी से चोरी किया गया तीन मोबाइल और एक पावर बैंक बरामद हुआ है। होमगार्ड के जवानों ने पूछताछ करने के बाद राजू मांझी और एक अन्य युवक को साकची थाना पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस राजू मांझी से पूछताछ कर रही है। राजू मांझी ने होमगार्ड के जवानों को बताया कि वह इससे पहले भी दो बार इमरजेंसी से मोबाइल चुराकर बेच चुका है। राजू मांझी चोरी का मोबाइल जुगसलाई के एक युवक को बेचता है। चोरी का मोबाइल खरीदने वाला युवक जुगसलाई में रेलवे फाटक के पास का रहने वाला है। राजू मांझी ने बताया कि वह देव नगर बस्ती में आता है और मोबाइल खरीद कर ले जाता है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
इसे भी पढ़ें-इमाम हजरत अली का जन्म दिवस रविवार को, शहर में आयोजित होगी महफिल
Dev Nagar youth who stole patient's mobile in MGM hospital's emergency was caught, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jharkhand, News Bee news, Sakchi police is inquiring, एमजीएम अस्पताल की इमरजेंसी में मरीज का मोबाइल चोरी करने वाला देव नगर के दो युवक पकड़े गए, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, साकची पुलिस कर रही पूछताछ