न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : उलीडीह थाना क्षेत्र के एनएच 33 पर उमा हॉस्पिटल के पीछे भारत फाइनेंशियल इंक्लूजन कंपनी में 14 लाख रुपए की लूट की बात सामने आई है। फाइनेंशियल इंक्लूजन कंपनी के कर्मचारी विक्रम का कहना है कि वह गुरुवार की रात लगभग 10:30 बजे अपने ऑफिस में काम निपटा रहा था। तभी कुछ लोगों ने दरवाजा खुलवाया। इस पर विक्रम ने दरवाजा खोल दिया और दरवाजा खुलते ही चार-पांच बदमाश अंदर घुसे। तमंचे की नोक पर काउंटर पर रखे 14 लाख रुपए लूट लिए और फरार हो गए। इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। सीसीटीवी फुटेज के जरिए पुलिस को अभी तक कोई क्लू नहीं मिल पाया है। उलीडीह थाना प्रभारी का मानना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्दी ही घटना की तह तक पुलिस पहुंच जाएगी। उधर सूत्र बताते हैं कि पुलिस घटना को संदिग्ध मान रही है। अभी तक की पूछताछ में लूट को लेकर कोई ठोस बात सामने नहीं आई है। इलाके के लोग भी कुछ नहीं बता पा रहे हैं। उधर पुलिस को फाइनेंशियल कंपनी के कर्मचारी विक्रम के बयान में झोल नजर आ रहा है। विक्रम ने बताया है कि जब लोग दरवाजा खटखटा रहे थे तो उसने परिचित समझकर दरवाजा खोल दिया। जबकि, अमूमन ऐसा नहीं होता। आमतौर से घर के लोग भी आने वाले का नाम पूछ कर और पूरी तरह कंफर्म होने के बाद कि वह उनका परिचित है। तभी दरवाजा खोलते हैं। कंपनी में जब 14 लाख रुपए कैश थे। तो विक्रम को काफी समझ बूझ कर ही दरवाजा खोलना चाहिए था। विक्रम ने ऐसा क्यों किया। पुलिस इसे लेकर जांच पड़ताल में जुटी है। विक्रम का मोबाइल इस घटना के खुलासे में अहम रोल निभाएगा। पुलिस उसके मोबाइल को ट्रैक कर रही है। विक्रम का मोबाइल कहां है। अगर, बदमाश उसे लूट कर ले गए हैं, तो पुलिस मोबाइल ट्रैक कर बदमाशों तक आराम से पहुंच सकती है।
इसे भी पढ़ें-टाटा मोटर्स ने ट्रांसपोर्ट सेक्शन को किया ठेकेदार के हवाले, 350 कर्मचारियों पर अनिश्चितता के बादल
In Jamshedpur Jharkhand, In the case of robbery of 14 lakh rupees in the finance company behind NH-33 Uma Hospital, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jharkhand, Jharkhand News, News Bee news, the police are looking for the mobile of the employee., एनएच-33 उमा हॉस्पिटल के पीछे फाइनेंस कंपनी में 14 लाख रुपए की लूट के मामले में पुलिस को नजर आ रहा झोल, एमजीएम में भर्ती, कर्मचारी का मोबाइल तलाशने में जुटी पुलिस, जमशेदपुर न्यूज़