न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : टेल्को थाना क्षेत्र के महानंद बस्ती में रविवार को मैदान से घर लौट रहे युवक अविनाश पर जानलेवा हमला हुआ है। अविनाश ने बताया कि बाइक पर आए दो बदमाशों ने उन्हें रोक कर उनका मोबाइल छीनना चाहा। जब उन्होंने मोबाइल नहीं दिया तो मारपीट कर सर पर पत्थर से हमला कर दिया। इससे अविनाश का सर फट गया है। अविनाश ने बताया कि वह मोबाइल अपने हाथ में दबाए हुए था। शोरगुल सुनकर और लोग वहां पहुंच गए। जो बीच-बचाव करने लगे। मौका पाकर अविनाश वहां से किसी तरह अपने घर भाग आया। घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों ने अविनाश को ले जाकर टेल्को थाने में घटना की जानकारी दे दी है। पुलिस ने अविनाश को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा है। यहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Pingback : सीतारामडेरा में महिला ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस - News Bee