Home > Jamshedpur > देश के दिग्गज उद्यमी एक्सलर्स को सिखायेंगे स्टार्टअप के गुर

देश के दिग्गज उद्यमी एक्सलर्स को सिखायेंगे स्टार्टअप के गुर

28 जनवरी को इंजेनियम 3.0 होगा आयोजित, देश के दिग्गज उद्यमी होंगे शामिल
न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर :
एक्सएलआरआइ के पीजीडीएम (जीएम) बैच 2022-23 की ओर से एक अनूठे प्रयास की शुरुआत की जा रही है. 28 जनवरी को आफ लाइन मोड में इंजेनियम 3.0 का आयोजन किया जायेगा. जिसमें एक्सएलआरआइ के विद्यार्थियों को देश विभिन्न इण्डस्ट्रीज के दिग्गज स्टार्टअप से जुड़ी एक-एक जानकारी देंगे. इस कॉन्क्लेव की थीम है ” स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र और प्रतियोगिता ”.
इस कार्यक्रम को एक्सएलआरआइ के ई सेल से जुड़े सौरभ कोठारी, अपराजिता चौधरी, आकाश राज शुक्ला, दिलप्रीत कौर, शिवांक चौधरी, सुरभि सिन्हा, उर्वशी कौल और एक्सएलआरआई पीजीडीएम (जीएम) स्टूडेंट द्वारा संचालित किया जाएगा.
क्या-क्या होगा
इस दौरान इंजेनियम स्टार्ट-अप यात्रा, सफलता की कहानियां, कुछ प्रमुख स्टार्ट-अप द्वारा अपनाए गए मार्ग, और दुनिया के यूनिकॉर्न बनने के लिए उनके सामने आने वाली चुनौतियों से प्रकार निबटा जाए इस पर चर्चा के साथ कई केस स्टडी भी प्रस्तुत की जायेगी. एक्सएलआरआइ के प्रो. कनक राज ने कहा कि
स्टार्टअप प्रतिस्पर्धी बाजारों में नवाचार और नए बाजारों/उत्पादों पर अपना ध्यान केंद्रित करने के साथ एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. वे बाजारों को गतिशीलता प्रदान करते हैं और उपभोक्ता कल्याण को बढ़ाने के लिए अधिक कुशल तरीके प्रदान करते हैं. इस पृष्ठभूमि में, यह कॉन्क्लेव स्टार्टअप इकोसिस्टम और प्रतिस्पर्धा की बेहतर समझ बनाने के लिए विचारों के आदान-प्रदान के लिए विभिन्न हितधारकों को एक मंच पर एक साथ लाने का एक प्रयास है.
जुटेंगे देश कई नामी-गिरामी दिग्गज
कॉन्क्लेव के पहले दिन की शुरुआत दीप प्रज्वलन और निदेशक फादर जार्ज द्वारा उद्घाटन भाषण से होगी. फादर एस जॉर्ज एसजे के संबोधन के बाद डीन एडमिनिस्ट्रेशन एंड फाइनेंस डोनाल्ड डिसिल्वा भी संबोधित करेंगे. इस दौरान मुख्य वक्ता के रूप में श्री राजीव वारियर, ईवीपी वाधवानी उद्यमी, वाधवानी फाउंडेशन द्वारा “स्टार्टअप इकोसिस्टम में बिजनेस स्कूल की भूमिका” पर एक भाषण दी जायेगी.
इसके बाद एक अन्य मुख्य वक्ता श्री सौरभ गर्ग, सह-संस्थापक, NoBroker.com ने “2023- स्टार्ट अप ऑर नॉट टू स्टार्ट अप” विषय पर चर्चा होगी.
उसके बाद हमारे संस्थापक पैनल- श्री प्रत्यूष नल्ला, संस्थापक, ऑफबिजनेस, श्री वरुण गुप्ता, संस्थापक, बौल्ट ऑडियो, के साथ “इंडियन स्टार्ट-अप- ग्लोबल
लीडर बनने के लिए रोडमैप” पर दिन की पहली-पैनल चर्चा होगी. श्री एवेलो रॉय, प्रबंध निदेशक, कोलकाता वेंचर्स और श्री विशाल चौधरी, संस्थापक, जेटवर्क भी अपनी बातों रखेंगे.
इसके बाद महिला उद्यमी द्वारा महिला उद्यमिता पैनल के साथ “उद्यमिता और सामाजिक प्रभाव” पर चर्चा होगी जिसमें सुश्री यशस्विनी रामास्वामी, सीरियल एंटरप्रेन्योर और सीईओ, ग्रेट प्लेस टू वर्क® इंडिया, सुश्री बसुधा श्रीवास्तव, संस्थापक और प्रबंध निदेशक, एक्सप्रेस अर्थ डिजिटल सर्विसेज & Empfly Services, सुश्री उदिता पाल, सह-संस्थापक, नमक और दीप्ति टंडन, सह-संस्थापक, CoffeeMug.ai और पूर्व-सह-संस्थापक Jeevansathi.com शामिल होंगी.
अंत में श्री अरिजीत भट्टाचार्य, संस्थापक, वर्चुअलइन्फोकॉम, वर्ल्ड लीडर समिट, एंटरप्रेन्योर्सफेस, कॉइनोवेटवेंचर्स, श्री अभिजीत कुमार, सह-संस्थापक भागीदार, आह द्वारा “लीग ऑफ फ्यूचर यूनिकॉर्न्स” पर एक निवेशक पैनल होगा. वेंचर्स फंड, एंजेल इन्वेस्टर एंड एंटरप्रेन्योर और मिस्टर गौरव काचरू, मैनेजिंग पार्टनर, सुपरफ्यूल वेंचर्स, सीईओ और को-फाउंडर, सेलेस्टे बाय टॉकिंग थ्रेड्.

You may also like
Jamshedpur Crime : साकची की महिला देबिका दास से 30 लाख रुपए ठग कर पति पर हो गया फरार +VDO
Jamshedpur Good Friday : बिष्टुपुर व गोलमुरी चर्च में हुई प्रार्थना +VDO
Buldozer Action : आदिवासियों ने उलीडीह व बिरसानगर से हटाया अतिक्रमण, बिरसानगर में गरजा बुल्डोजर+ VDO
Satnala Dam : डोबो के सतनाला डैम में नहाने के दौरान गोलपहाड़ी और गोलमुरी के दो युवकों की डूबने से मौत

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!