न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : राजधानी रांची के मेन रोड स्थित चर्च कंपलेक्स में मंगलवार की रात अचानक आग लग गई। आग लगने की जानकारी मिलते ही लोगों ने अग्निशमन विभाग को फोन किया। लेकिन, जब तक अग्निशमन की गाड़ियां पहुंचतीं। कई दुकानें धू-धू कर जलने लगीं।
यह भी पढें – टूट रही है चीन पाकिस्तान की दोस्ती, सुरक्षा परिषद में पाकिस्तानी आतंकी अब्दुल रहमान मक्की वैश्विक आतंकी घोषित
अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान लाखों रुपए के नुकसान का आकलन किया गया है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।