Home > Jamshedpur > स्वामी विवेकानंद की जयंती को लेकर जमशेदपुर कोर्ट में आयोजित हुआ युवा दिवस, स्वामी जी के पद चिन्हों पर चलने का लिया गया प्रण

स्वामी विवेकानंद की जयंती को लेकर जमशेदपुर कोर्ट में आयोजित हुआ युवा दिवस, स्वामी जी के पद चिन्हों पर चलने का लिया गया प्रण

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : स्वामी विवेकानंद की जयंती के मौके पर गुरुवार को जमशेदपुर कोर्ट में युवा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड स्टेट बार काउंसिल के वाइस चेयरमैन राजेश शुक्ला थे। इस मौके पर स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर माल्यार्पण कर सभी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। अधिवक्ताओं ने उनके बताए मार्ग पर चलने का प्रण लिया। इस कार्यक्रम में जमशेदपुर जिला बार संघ की तदर्थ समिति के चेयरमैन लाला अजीत कुमार अंबस्ट के अलावा वरिष्ठ अधिवक्ता जितेंद्र कुमार सिंह, राजेश कुमार श्रीवास्तव, पवन कुमार तिवारी, परमजीत कुमार श्रीवास्तव आदि मौजूद थे। परमजीत कुमार श्रीवास्तव ने कार्यक्रम का संचालन किया।
जमशेदपुर कोर्ट के अधिवक्ता गुरुवार को भी काम से विरत रहे। अधिवक्ताओं का कहना है कि जब तक उनकी मांगें मानी नहीं जाती हैं। तब तक वह लोग काम पर नहीं लौटेंगे।

यह भी पढें – जिला बार संघ के अधिवक्ताओं का डिफेंस काउंसिल के रूप में चयन, अधिवक्ताओं ने किया खुशी का इजहार

मुख्य अतिथि राजेश कुमार शुक्ला ने अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य बार काउंसिल वर्तमान हालात पर जल्द ही ठोस निर्णय लेगी। राज्य बार काउंसिल से प्रपत्र आया है। इसमें उच्च न्यायालय के अधिवक्ताओं के विरुद्ध काम करने पर उन्हें नोटिस किया गया है। इस पूरे कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए अधिवक्ता अक्षय कुमार झा, संजीव कुमार झा, मिथिलेश सिंह, दिलीप सिंह, अनंत, पवन कुमार मंडल, मदन मोहन मंडल, रंजन कुमार, सुशील शर्मा, रविंद्र कुमार, अफसर जावेद, महेश कुमार, रमाशंकर ओझा आदि मौजूद थे। डिफेंस काउंसिल में चयनित अधिवक्ताओं को भी सभी ने हार्दिक बधाई दी। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

You may also like
Bike Theft : साकची पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के सरगना समेत चार को किया गिरफ्तार, चोरी की 7 बाइक बरामद
Jamshedpur Court: जमशेदपुर न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता का लंबी बीमारी के बाद निधन, कार्य से विरत रहे अधिवक्ता
Tusu Fare : बिष्टुपुर में 21 जनवरी को लगेगा विशाल टुसू मेला
Ranchi Street Market : डोरंडा में बनाई जाएगी मॉडर्न रोडसाइड मार्केट स्ट्रीट

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!